पटना से राहुल कुमार तथा धनबाद से अंकिता चतुर्वेदी


  • धनबाद जिले के कतरास में रहने वाले अंकित राजगढ़िया के पोस्ट पर दिखायी दरियादिली

अपनी दरियादिली से करोड़ों भारतीयों और फैन्स के चहेते बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पटना की सड़कों पर अपने दो मासूम बच्चियों के साथ रहने को मजबूर एक महिला अंजु कुमारी को छत दिलायेंगे. यह महिला पिछले एक महीने से बेघर है. उसके पति की मौत हो चुकी है. वह जिस मकान में रहती थी, उसके मकान मालिक ने एक माह पूर्व जबरन घर से बाहर निकाल दिया. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच घर से बेघर तीनों जन तीखी धूप और बारिश में रहने को विवश हैं. अंजु की बेटी मीरा छह साल, तो राधा तीन साल की है. बिहार से सटे झारखंड राज्य के धनबाद जिले के कतरास में रहने वाले युवा समाजसेवी अंकित राजगढ़िया ने अभिनेता सोनू सूद के ट्वीटर हैंडल पर महिला व उसके बच्चों का फोटो डाल उनके बारे में लिखा. अंकित ने कहा है, “@SonuSood सर, इस महिला के पति की मौत हो चुकी है. यह पटना में रह रही थी. मकान मालिक ने निकाल दिया है. एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी है. दो छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, मदद करें आप. सरकार से इन्हें उम्मीद नहीं कोई.” दरअसल, कोई एक साल पहले अंजु बनारस से पटना आयी थी. वह बिस्काेमान के पास किराये के कमरे में रहती थी. अंजु हाेटल चला कर जो थोड़ा-बहुत पैसे कमाती, उसी से परिवार का पेट भरता. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते पटना में एकबार पुन: लाॅकडाउन हाेनेे से हाेटल बंद हाे गया. अंजु के अनुसार, कुछ दिनों के बाद मकान मालिक ने कमरा खाली करा दिया. यह महिला बनारस जाना चाही तो बैग चाेरी हाे गया. इसके बाद मां-बेटियां तीनों पटना की सड़कों की होकर रह गयी हैं.

https://twitter.com/SonuSood/status/1284912607485280256?s=20

सोनू सूद ने अंकित के ट्वीट किये जाने के महज 19 मिनट के अंदर उन्हें आश्वासन भरा जवाब दिया. उन्हाेंने लिखा, “कल इस परिवार के सिर पर छत होगी. इन छोटे बच्चों के लिए एक घर जरूर होगा.” पंजाब का यह छोरा अपने सामाजिक कार्यों से पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है. लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को बस से उनके घर भेजने की बात हो या आर्थिक संकट की, वह हर स्तर पर मददगार साबित हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की मदद मांगने वालों की डिटेल्स मांगकर उनकी हरसंभव सहायता करना साेनू सूद अपना फर्ज समझते हैं. याद रहे कि सोनू सूद मुंबई में फंसे उत्तर भारतीयों को घर तक पहुंचाने के लिए सैंकड़ों बसें चलाने के बाद चर्चा में आये थे.

https://twitter.com/ankit_rajgaria1/status/1284907806806536192?s=20

इससे पहले जम्मू के उद्यमपुर के रहने वाले शामलाल शर्मा दिल्ली से अपने घर लौटने के दौरान गलत ट्रेन में बैठ कर 21 मार्च को धनबाद पहुंच गये थे. अंकित राजगढ़िया ने इस बाबत एक पोस्ट ट्विटर पर सोनू सूद को टैग किया. अंकित ने लिखा कि शामलाल की मां बीमार है और यह धनबाद में फंस गया है. सोनू सूद ने तुरंत ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि मां बीमार है, तो आप धनबाद में क्या कर रहे हैं. चलो आपको जम्मू पहुंचा देते हैं. फिर एक स्माइल वाली फोटो भेज देना. ट्वीट के साथ-साथ सोनू सूद की टीम के सदस्यों ने अंकित राजगढ़िया को फोन कर पूरी जानकारी ली. सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंकित राजगढ़िया अब तक कई सम्मान मिल चुका है.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *