लखनऊ. मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर इस आशय की जानकारी दी. उन्होंने लिखा-‘बाबूजी नहीं रहे.” भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और वह लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती थे. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्री टंडन ने आज सुबह 5.35 बजे अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जायेगा. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती लालजी टंडन को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टरों ने उनकी तबीयत गंभीर होने की बात कही थी. सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण बीते 11 जून को उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. श्री टंडन की तबीयत खराब होने के चलते उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. उनका पार्थिव शरीर 9:30 बजे त्रिलोकनाथ रोड स्थित सरकारी बंगले पर जायेगा. यह बंगला उनके पुत्र मंत्री आशुतोष टंडन के नाम आवंटित है. 12 बजे उनका पार्थिव शरीर चौक स्थित आवास सोंधी टोला जायेगा. वहीं तीन बजे अंतिम संस्कार गोमती तट के गुलाला घाट पर किया जायेगा. मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में कई बार मंत्री भी रहे. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सहयोगी के रूप में जाने जाते रहे. उन्होंने श्री वाजपेयी के चुनाव क्षेत्र लखनऊ की कमान संभाली थी. श्री वाजपेयी के निधन के बाद श्री टंडन लखनऊ से ही 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गये. उन्हें 2018 में बिहार का राज्यपाल बनाया गया था. इसके बाद 2019 में उन्हें मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया. टंडन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “लालजी टंडन को समाजसेवा के उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जायेगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने एक प्रभावी प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनायी, हमेशा लोक कल्याण को महत्व दिया. उनके निधन से दुखी हूं.”
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी टंडन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की सूचना प्राप्त हुई. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.’
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1285448946135883776?s=20
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा “मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ. उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाजसेवी को खोया है. वे लखनऊ के प्राण थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”