रांची. झारखंड में वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण बढ़ रहा है और राज्य में अबतक एक अपर पुलिस अधीक्षक समेत कुल 477 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोविड पॉजिटिव मिले हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि राज्य में अबतक 477 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इनमें अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एक, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक, पुलिस निरीक्षक स्तर के पांच, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 41 , सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 51 एवं आशु0 सहायक अवर निरीक्षक स्तर के चार पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा एक अवर सचिव, एक प्रधान लिपिक, 36 हवलदार, 265 आरक्षी एवं चालक, 17 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 15 गृहरक्षक संक्रमित हैं. अब तक कुल 39 पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कोरोना के खिलाफ अपनी जंग जीत कर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/179-policemen-corona-positive-so-far-in-jharkhand/

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *