नयी दिल्ली. देश भर में पिछले 24 घंटे में 32,223 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 63.54 प्रतिशत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकारों के सम्मिलित प्रयास रंग ला रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 32,223 कोरोना संक्रमित व्यक्ति इसे मात देकर ठीक हो चुके हैं, जिससे अब तक संक्रमण मुक्त हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 8,49,431 हो गयी है. देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान 48,916 नये मामलों की पुष्टि हुई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गयी है. देश में संक्रमण के 4,56,071 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों तथा संक्रमण मुक्त व्यक्तियों का अंतर बढ़कर 3,93,360 हो गयी है. मंत्रालय का कहना है कि जांच की गति तेज करने से रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है. इससे संक्रमितों की पहचान समय पर हो जाती है और उनका उपचार भी शीघ्र शुरू कर दिया जाता है. इससे संक्रमितों की स्थिति गंभीर नहीं हो पाती है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर के 1,301 कोरोना टेस्ट लैब ने रिकॉर्ड 4,20,898 नमूनों की जांच की, जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 1,58,49,068 हो गयी है. केंद्र सरकार के अनुसार, जांच गति में लायी गयी तेजी से शुरुआत में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आयेंगे, लेकिन बाद में इसमें गिरावट दर्ज की जायेगी. राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की इसी रणनीति का परिणाम आ सकता है.
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/relieving-news-about-corona-recovery-rate-increased-in-the-country/ […]