
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र को बचाने की मौजूदा लड़ाई में अगर हमें राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के घर के बाहर तक जाना पड़ा तो हम जायेंगे, हम इसमें चूकने वाले नहीं हैं. गहलोत यहां विधायक दल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विधायकों से कहा, ‘‘आपकी ताकत है, जिसकी बदौलत हम राजभवन तक पहुंचे हैं. यह लड़ाई किस स्तर की है, किस मकसद से है, यह आप सबके सामने है. यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है.’’ गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का संदेश पूरे देश के लिए अहम मोड़ हो सकता है. वह लड़ाई हम लड़ रहे है. राजस्थान में आप लोग जिस मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, हमें विश्वास है कि विजय आप सबके साथ में होगी.’’ गहलोत ने कहा, ‘‘आज होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद सभी विधायकों से फीडबैक लेंगे कि प्रदेश की जनता क्या चाहती है. उस रूप में आगे की रणनीति का फैसला किया जायेगा. हमें चाहे कहीं जाना पड़े. चाहे राष्ट्रपति भवन तक जाना पड़े, हम जायेंगे, प्रधानमंत्री के घर के बाहर जाना पड़े, हम जायेंगे, हम चूकने वाले नहीं हैं.’’