राहुल कुमार, पटना से
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सनसनीखेज मोड़ आ गया है. अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी है. दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में भादंवि की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजीव नगर पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त थाना अध्यक्ष जोगेंद्र कुमार ने बताया, “सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों समेत छह लोगों के खिलाफ 25 जुलाई को उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है.” यह पूछे जाने पर कि क्या कोई टीम मामले की जांच के लिए मुंबई के लिए रवाना हुई है, पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, पर आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस सूत्रों ने कहा कि केके सिंह द्वारा दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में चार सदस्यीय टीम मुंबई में है. याद रहे कि 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाये गये थे. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, अभिनेता शेखर सुमन, जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने सुशांत की मौत के मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/sharad-pawars-grandson-demands-cbi-probe-in-sushant-singh-death-case/
आराेप ; रिया की वजह से सुशांत ने की आत्महत्या
राजीव नगर के थानेदार निशांत सिंह को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है. जांच टीम में इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर शामिल हैं. बताया जाता है कि एफआइआर दर्ज करने के बाद बिहार पुलिस मामले की छानबीन करने मुंबई पहुंच गयी है. केके सिंह ने प्राथमिकी में रिया पर प्यार में सुशांत को फंसाकर उसके पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही सुशांत ने आत्महत्या की.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/sushants-final-film-dil-bechara-trailer-released/
रिया ने सुशांत को पूरी तरह कब्जे में किया
राजीव नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कई सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि रिया ने उनके बेटे को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा था. उसकी वजह से उनका बेटा परिवार से अलग रहने लगा था. रिया की नजर सुशांत के पैसे पर थी. वह उसके बैंक अकाउंट की देखरेख भी किया करती थी. रिया ने सुशांत से काफी पैसे ले रखे थे. रिया ने सुशांत को धमकाया था. वह उसके पैसे, जेवरात, क्रेडिट कार्ड आदि लेकर चली गयी थी.