गया. बिहार के उग्रवाद प्रभावित गया जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माओवादी) के तीन सब जोनल कमांडरों ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. गया शहर के रामपुर मुहल्ला स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159वीं बटालियन के प्रांगण में भाकपा-माओवादी के सब जोनल कमांडर सूबेदार यादव, मनदीप यादव उर्फ मतला तथा शशि भुइयां उर्फ रवि ने अपर पुलिस महानिदेशक सुशील मान सिंह खोपड़े, मगध प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों पर गया सहित बिहार के कई जिलों के थानों में कई नक्सली वारदातों से संबंधित मामले दर्ज हैं.