नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) की दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया है. इससे राजधानी में डीजल की कीमतों में 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आयेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया. वही, पेट्रोल की कीमत स्थिर है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं.