नयी दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 55 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16.38 लाख के पार हो गयी है. अब तक 35,747 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और एक दिन में 37 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसी के साथ भारत कोरोना से मौतों के मामले में दुनिया में पांचवे स्थान पर पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/three-corona-suspects-died-in-gaya/