लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया. वह 62 साल की थीं. कानपुर में घाटमपुर की विधायक वरुण को कोरोना संक्रमण के कारण 18 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु का कारण कोरोना है अथवा कोई अन्य बीमारी, इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/three-corona-suspects-died-in-gaya/
वरुण 11वीं और 12वीं लोकसभा में कानपुर की सांसद रह चुकी थीं. कैबिनेट मंत्री के निधन से व्यथित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपना अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया है. उन्होंने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण के असमय निधन की सूचना व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.” सूत्रों ने बताया कि वरुण कानपुर के बर्रा क्षेत्र की निवासी थीं. उनका अंतिम संस्कार कानपुर में कोविड प्रोटोकाल के तहत किया जायेगा.
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/kamala-rani-varuns-death-from-corona-in-yogi-government/ […]