गुवाहाटी. असम राज्य के तिनसुकिया जिले के बगजान में ऑयल इंडिया के एक कुएं से गैस रिसाव रविवार को 67वें दिन भी जारी रहा. प्राकृतिक गैस के कुएं में 27 मई को एक विस्फोट हुआ था और उसके बाद अनियंत्रित तरीके से गैस लीक होने लगी. तिनसुकिया जिले में मौजूद यह ऑयल और गैस फील्ड सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड का है. फील्ड के पास ही पूर्वोत्तर भारत का मशहूर इको टूरिज्म इलाका भी है. पर्यावरणविदों के मुताबिक, गैस रिसाव स्थल से थोड़ी दूरी पर मौजूद झील है, जिसमें रिवर डॉल्फिन आदि मछलियां हैं. ऑयल और गैस फील्ड से एक किलोमीटर दूर मागुड़ी-मोटापुंग दलदली क्षेत्र है. यह एक इको टूरिज्म स्पॉट है. प्रवासी पंछियों के लिए विख्यात सरकारी अभ्यारण्य डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क ऑयल इंडिया के कुओं से 2.5 किलोमीटर दूर है.