पटना से राहुल कुमार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस आमने-सामने है. मुंबई पुलिस पुलिस पर आरोप लग रहा है कि वह बिहार से गयी जांच टीम को सहयोग नहीं कर रही है. इस बीच, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का ताजा बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है. श्री पांडेय ने कहा कि न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट हमें सौंपी गयी, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं, जो अब तक जांच के दौरान सामने आयी हैं. डीजीपी ने कहा कि सुशांत केस बड़ी मिस्ट्री हो गयी है. इससे पर्दा उठना चाहिए. इस मामले की सच्चाई जल्द सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस जांच में सक्षम है. परिवार के लोग चाहते हैं तो सीबीआइ जांच के लिए आवेदन दें. डीजीपी ने कहा कि मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है, वे भागते फिर रहे हैं. बिहार पुलिस इतनी आसानी से केस को नहीं जाने देगी. सच्चाई सामने लाकर रहेंगे.

सुशांत के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं था यूज किया गया नंबर

इस बीच, जांच कर रही बिहार पुलिस का कहना है कि सुशांत द्वारा जिन सिम कार्डों का इस्तेमाल किया जा रहा था, उनमें से कोई भी उनके नाम पर पंजीकृत नहीं था. उनमें से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर पंजीकृत था. अब पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स ट्रैक कर रही है.

वहीं पटना (सेंट्रल) के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे. श्री तिवारी मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *