नयी दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्कारण संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा. बीसीसीआई के मुताबिक, आईपीएल के लिए भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है. यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा. इसके अलावा महिला आईपीएल को भी स्वीकृति दे दी गयी है. आईपीएल संचालन परिषद ने रविवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस आशय का फैसला लिया. बैठक के बाद एक सदस्य ने कहा कि वह सिर्फ यही कह सकते हैं कि हमारे सभी प्रायोजक हमारे साथ हैं.