पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने मुंबई गये पटना नगर (पूर्वी) के एसपी विनय तिवारी को जबरन कोरेंटिन करने पर अपनी नाराजगी जतायी है. श्री कुमार ने कहा कि उनके साथ जो कुछ हुआ है, वह गलत है. यह राजनीतिक नहीं है. बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जल्द महाराष्ट्र पुलिस के वरीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इस बीच महाराष्ट्र के मुंबई के उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरू से ही महाराष्ट्र सरकार का रवैया शक के घेरे में रहा है. मामले की जांच के लिए बिहार से बड़े ऑफिसर मुंबई आये और उन्हें 15 दिन के लिए कोरेंटिन कर दिया गया. उन्होंने इस भय से उन्हें कोरेंटिन किया कि कहीं सत्य सबके सामने न आ जाये. राम कदम सितंबर 2019 में अपने ‘अपहरण कर लूंगा’ वाले बयान से काफी चर्चा में रहे थे.