मुंबई. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने मंगलवार को बड़ी बात कही. श्री राणे बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज दावा किया कि दिशा सालियान ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कनेक्शन उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा की मौत से है. राणे ने दावा किया कि सुशांत की सेक्रेटरी रही दिशा सालियान का रेप किया गया था और इसके बाद हत्या की गयी. दिशा की हत्या के बाद सुशांत की भी हत्या की गयी.
संबंधित खबरें : http://khabar17.com/sushant-singh-rajput-death-case-nitish-government-recommends-cbi-inquiry/
नारायण राणे ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास दस्तावेज भी हैं और जहां जरूरत पड़ेगी प्रस्तुत करेंगे. नारायण राणे ने बताया कि आठ तारीख को हुई पार्टी में दिशा के साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चली है. दिशा की ऑटोप्सी रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं.
संबंधित खबरें : http://khabar17.com/sushant-case-dgp-gupteshwar-pandey-raised-questions-on-mumbai-police/
उन्होंने कहा कि दिशा ने आठ तारीख को आत्महत्या की और 11 तारीख को उसका पोस्टमार्टम किया गया. सच्चाई जल्द सबके सामने आयेगी. याद रहे कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी. मंगलवार को बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने इस बाबत अनुशंसा कर दी. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया था कि केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जायेगी.
उधर, आदित्य ठाकरे बोले- सुशांत मामले से कोई लेना-देना नहीं
इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में उन्हें और उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. शिवसेना नेता ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता की मौत के बाद गंदी राजनीति हो रही है. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि हताशा के कारण हो रहे राजनीतिक पेटदर्द के चलते आरोप लगाये जा रहे हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह शिवसेना के संस्थापक और दिवंगत बाल ठाकरे के प्रपौत्र हैं और ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिससे महाराष्ट्र और उनके परिवार की छवि पर आंच आये. आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा कि जो लोग संभवत: एमवीए (महाराष्ट्र विकास अगाडी) की लोकप्रियता से जल रहे हैं, उन्होंने मौत के मामले में गंदी राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि किसी की मौत से फायदा उठाना मानवता पर धब्बा है. वास्तव में इस प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
सौहार्दपूर्ण संबंध कोई अपराध नहीं
आदित्य ठाकरे ने कहा कि बॉलीवुड मुंबई का महत्पूर्ण हिस्सा है और रोजगार के लिए हजारों लोग फिल्म उद्योग पर निर्भर हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 30 वर्षीय बेटे ने कहा कि बॉलीवुड में कई लोगों के साथ उनका सौहार्दपूर्ण संबंध है और यह कोई अपराध नहीं है. उन्होंने दावा किया कि राजपूत मामले में जांच को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी जांच मुंबई और पटना पुलिस कर रही है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजपूत की मौत दुर्भाग्यपूर्ण मामला है और निराशाजनक भी है.
[…] संबंधित खबरें : http://khabar17.com/bjp-leader-narayan-ranes-claim-disha-salian-killed-after-rape/ […]
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/bjp-leader-narayan-ranes-claim-disha-salian-killed-after-rape/ […]