मोदी कुछ ही देर में पहुंचेगे अयोध्या, उत्साह चरम पर
अयोध्या/वार्ता
राम नाम के रस की मिठास में डूबे अयोध्यावासी खिली धूप के बीच रह रह कर आसमान की ओर ताक रहे है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकाप्टर कुछ ही देर में पीले रंग में रंगी राम की नगरी में उतरेगा और वह भव्य मंदिर का भूमि पूजन कर देश दुनिया के करोडों रामभक्तों के सदियों पुराने सपने का साकार करेंगे. श्री मोदी का स्वागत करीब 1130 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत डिग्री कालेज में बने अस्थायी हेलीपैड में करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले वायुसेना के विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे और पांच मिनट वहां से उनका हेलीकाप्टर अयोध्या के लिये उड़ गया. सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री तीन हेलीकाप्टरो के काफिले पर अयोध्या रवाना हुए हैं. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. कार्यक्रम स्थल और हनुमानगढ़ी के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है, जहां किसी को भी निकलने की इजाजत नहीं है. बाजार पूरी तरह बंद हैं. सड़कों पर वीरानगी पसर गयी है. श्रीराम जन्मभूमि करीब तीन घंटे के अयोध्या प्रवास के दौरान श्री मोदी हनुमानगढ़ी जायेंगे, जिसके बाद वह रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे. काशी के प्रकांड पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री से भूमि पूजन और शिलान्यास करायेंगे. सूत्रों ने बताया कि साकेत डिग्री कालेज से प्रधानमंत्री का काफिला दस मिनट में हनुमानगढ़ी पहुंच जायेगा, जहां 11:40 बजे श्री मोदी रामभक्त हनुमान का दर्शन पूजन कर उनसे भूमि पूजन की अनुमति मांगेंगे. दस मिनट प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी में बिताने के बाद वह करीब 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंच जायेंगे, जहां वह विधिवत रामलला विराजमान का दर्शन पूजन करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले श्री मोदी 1215 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधा रोपेंगे. इसके बाद 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा. काशी में ज्योर्तिलिंग बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के बाद शिलान्यास के लिए विशेष रूप से लाये गये चांदी का कछुआ, रामनाम अंकित चांदी के पांच बेलपत्र, सवा पाव चंदन और पंचरत्न मंदिर की नींव में डाले जायेंगे. अपराह्न 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना की जायेगी. करीब सवा घंटे के इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के बाद श्री मोदी दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर साकेत डिग्री कॉलेज के हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से दो बजकर 20 मिनट पर उनका हेलीकाॅप्टर लखनऊ के लिए उड़ जायेगा.