- अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से राम मंदिर की आधारशिला रख दी गयी है और भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. विधि-विधान से इस भूमि पूजन को संपन्न किया गया. पीएम मोदी ने पंडितों को भूमि पूजन के बाद दक्षिणा दी. इससे पूर्व अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी आज अयोध्या पहुंचे, जहां साकेत महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनकी अगवानी की. राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे.
राष्ट्रपति ने दी बधाई
इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा.’
[…] संबंधित खबरें : http://khabar17.com/pm-modi-laid-the-foundation-stone-of-ram-temple/ […]