- नयी दिल्ली/भाषा
दिल्ली पुलिस ने बैंक कर्मी बन लोगों को कम ब्याज पर कर्ज दिलाने के बहाने ठगने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ठग बिहार के सीवान का रहने वाला 28 वर्षीय हफीज उर रहमान है. वह फिलहाल दिल्ली के मदनगीर गांव में रह रहा था. हफीज उर एमबीए पास है.
पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया, जब मंगलवार को कमल कुमार को ग्रेटर कैलाश-एक स्थित बैंक से फोन आया, जहां उनका बचत खाता है. बैंक कर्मी ने उन्हें इस बात की पुष्टि करने के लिए कॉल की थी कि क्या उन्होंने 10 लाख रुपये निकालने के लिए एक चेक जमा कराया है. इसपर कुमार को शक हुआ, क्योंकि उन्होंने कभी भी इतनी बड़ी राशि का चेक नहीं दिया.
कुमार बैंक पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चेक जमा कराने वाले रहमान से पूछताछ की और बाद में उसे हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया, “जांच में हमें पता चला कि कुमार ने दो करोड़ रुपये के कर्ज के लिए दो व्यक्तियों को तीन कैंसल्ड चेक दिये थे और रहमान उनमें से एक था. दोनों ने बैंक का कर्मी बनकर बड़ी राशि का कर्ज कम ब्याज पर और कुछ औपचारिकताओं के जरिये दिलाने के बहाने पीड़ित से ठगी की थी.”
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, रहमान ने खुलासा किया कि उसने तथा उसके साथियों ने अवैध तरीके से पैसे कमाने के लिए साजिश रची. ठाकुर के मुताबिक, वे खुद का परिचय बैंक कर्मी के तौर पर कराते और लोगों को कम ब्याज दर पर कर्ज दिलाने का लालच देते.