• अहमदाबाद/एजेंसी

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को तड़के एक निजी अस्पताल में आग लगने से तीन महिलाओं समेत आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल के आइसीयू वार्ड में तड़के लगभग तीन बजे आग लग गयी. इसे कोरोना के उपचार के लिए सरकार ने नामित किया था. इस घटना में वहां इलाज के लिए भर्ती आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. आग बुझाने का प्रयास करते हुए अस्पताल के एक पारा चिकित्सा कर्मी भी घायल हो गया. आग लगने के कारणों तथा संपूर्ण घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. श्री पटेल ने बताया की प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, आग आइसीयू में किसी उपकरण में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है.

image courtesy: ndtv.com

जांच के लिए गठित कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. आग को काबू कर लिया गया है और बाकी के 41 मरीज़ों को सरकारी एसवीपी अस्पताल में भेज दिया गया है. अस्पताल में करीब 50 कोरोना मरीज भर्ती थे. सभी कोरोना पीड़ित बताये गये हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख प्रकट किया है तथा मृतकों के परिजनो के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

One thought on “गुजरात के अस्पताल में आग से आठ कोरोना मरीजों की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *