• मुंबई

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने मुंबई गये पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कोरेंटिन हटा लिया है. श्री तिवारी मामले की जांच करने मुंबई गये थे, जहां बीएमसी ने जबरन उन्हें कोरेंटिन कर दिया था. इस बात पर उच्चतम न्यायालय ने कड़ी फटकार भी लगायी थी. साथ ही बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने भी कड़ी नाराजगी जतायी थी. बीएमसी ने अपने आदेश में आइपीएस विनय तिवारी को कोरेंटिन करने की जो वजह बतायी है, वह हैरत में डालने वाला है. बीएमसी का कहना है कि सीनियर ऑफिसर ने महाराष्ट्र में आने से पहले प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया, इसीलिए उन्हें कोरेंटिन किया गया. बीएमसी ने बिहार पुलिस हेडक्वार्टर को पत्र भेज कर अपने ताजा फैसले से अवगत करा दिया है. सूत्र बताते हैं कि एसपी विनय तिवारी मुंबई से पटना के लिए शाम 5:30 बजे सेवा विमान से रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *