• इंदौर

ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेब सीरीज बनाने का झांसा देकर युवतियों से अश्लील फिल्मों में काम कराने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह के सरगना को मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर दस्ते ने सोमवार को इंदौर से धर दबोचा. राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर उर्फ सोनू (30) को खजराना चौराहे के पास पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले से ताल्लुक रखने वाला गुर्जर उस अंतरप्रांतीय गिरोह का मुख्य आरोपी है, जो अश्लील फिल्में बनाकर पॉर्न साइट और मोबाइल ऐप चलाने वाले लोगों को बेचता है. सिंह ने बताया कि अब तक हमें चार युवतियों से शिकायतें मिली हैं कि इस गिरोह के सदस्यों ने उन्हें यह झांसा देकर सॉफ्ट पॉर्न फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम कराया कि वे कुछ बडे़ ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेब सीरीज बना रहे हैं. बाद में जब इन युवतियों को पता चला कि उनकी अभिनीत फिल्में पॉर्न साइटों पर अपलोड कर दी गयी हैं, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उन्होंने बताया कि पिछले छह साल से सक्रिय इस गिरोह में मुम्बई के कुछ लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि देह व्यापार के मामले में स्थानीय जेल में बंद एक अन्य सदस्य को अदालत से जारी पेशी वारंट के आधार पर 13 अगस्त तक पूछताछ के लिए सोमवार को ही हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि अभियोजन का अनुरोध मंजूर करते हुए एक स्थानीय अदालत ने गिरोह के सरगना गुर्जर को भी 13 अगस्त तक साइबर पुलिस के हिरासत में भेज दिया. उससे एक विस्तृत प्रश्नावली के आधार पर पूछताछ की जा रही है, ताकि कड़ियां जोड़कर पता लगाया जा सके कि अश्लील फिल्में बनाकर बेचने वाला गिरोह किस तरह चलता है.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *