- देवरिया
उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र में मंगलवार को तड़के हुए सड़क हादसे में एक बैंककर्मी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सलेमपुर कस्बे से तीन किलोमीटर दूर मनिहारी के पास रात दो बजे के करीब कार सवार भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सलेमपुर के कैशियर जितेन्द्र कुमार, एटीएम गार्ड धन्नू कुमार और अजय कुमार देवरिया से सलेमपुर कार से जा रहे थे. उनकी कार को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इस हादसे में घायल तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.