• नयी दिल्ली/एजेंसियां

बिहार, असम और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के सक्रिय मामलों में एक दिन में सबसे अधिक क्रमश: 1220, 1178 और 1120 की वृद्धि सामने आयी है, जिससे इन राज्यों में सक्रिय मामले बढ़कर 29291, 19178 और 48998 हो गये हैं. देश भर में कुल सक्रिय मामले 6,43,948 हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में सर्वाधिक 60,963 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23,29,639 हो गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 834 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 46,091 पर पहुंच गयी है तथा 56,110 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 16,39,600 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार, स्वस्थ होने वालों की दर पिछले दिन से बढ़कर 70.37 प्रतिशत पर पहुंच गयी है और मृत्यु-दर घटकर 1.97 प्रतिशत हो गयी है.

By RK

One thought on “बिहार, असम और उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *