- डालटनगंज
झारखंड में पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में बरवाडीह-गढ़वारोड रेलखंड पर बुधवार को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गयी. महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सबौना गांव की रहने वाली प्रियंका देवी अपने तीन बच्चों के साथ एक मालगाड़ी के सामने कूद गयी. घटना में महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : पटना में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन की मौत