- बेंगलुरु/एजेंसियां
कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक कथित रिश्तेदार के पोस्ट के बाद भड़की हिंसा
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कर्नाटक में बेंगलुरु के देवराजीवनहल्ली और काडुगोंडानाहल्ली थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हिंसा भड़क उठी. पुलिस पर पथराव और आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार, हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात एक समुदाय के लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के लिए कांग्रेस विधायक पुलकेशी नागर के एक रिश्तेदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केजी हल्ली थाने के पास एकत्रित हो गये.
वे लोग अपनी मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने विधायक के मकान पर पथराव कर दिया तथा आसपास खड़े वाहनों में आग लगा दी. उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक कथित रिश्तेदार ने यह पोस्ट डाला था.

दोनों इलाकों में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा लागू
इस बीच हिंसा भड़कने के बाद दोनों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि पुलिस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है. हिंसा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित 60 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी है. अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.