- नयी दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लाल किले की प्राचीर पर लगातार 7वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां से वह लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

उन्होंने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कोरोना के समय में कोरोना वॉरियर्स जैसे- डॉक्टर्स, नर्से, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी इत्यादि लोगों को आज वह नमन करते हैं. आज़ादी का पर्व हमारे लिए आज़ादी के वीरों को याद करके नए संकल्पों की ऊर्जा का एक अवसर होता है. ये हमारे लिए नई उमंग, उत्साह और प्रेरणा लेकर आता है. अगला आजादी का पर्व जब हम मनाएंगे, तब हम 75वें वर्ष में प्रवेश करेंगे. यह हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है. गुलामी के इतने लंबे कालखंड में कोई भी पल ऐसा नहीं था कि आजादी की इच्छा को लेकर किसी ने प्रयास, जंग, त्याग न किया हो. एक प्रकार से जवानी जेलों में खपा दी. ऐसे वीरों को हम नमन करते हैं.
पीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 130 करोड़ देशवासियों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया. आत्मनिर्भर भारत देशवासियों के मन-मस्तिष्क में छाया है. ये आज सिर्फ शब्द नहीं रहा, बल्कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए मंत्र बन गया है. सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, पीपीइ किट, वेंटिलेटर, ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है