• रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन कर राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं. वहीं उपराजधानी दुमका में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. तिरंगा फहराने से पूर्व मुख्यमंत्री ने मोरहाबादी मैदान में परेड का निरीक्षण किया. आज ही हेमंत सोरेन ने #Corona महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन कर वीर शहीदों को नमन कर पुष्प अर्पित किया. देश और झारखंडवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि वह इस शुभ अवसर पर अनेक जनोपयोगी एवं कल्याणकारी निर्णय झारखंड की जनता को समर्पित करते हूं. आपकी सरकार गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के प्रति कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह सामान्य तरीके से आयोजित किया गया. संक्रमण के चलते आम लोगों को राजकीय समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था. लोगों की सीमित सहभागिता रही. सरकार ने पूर्व में ही आम लोगों से समारोह में भीड़ नहीं लगाने और एकत्रित नहीं होने की अपील की थी. हालांकि कोरोना वायरस को मात देने वाले लोगों को इस बार विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *