- पटना
पटना के गांधी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में लगायी घोषणाओं की झड़ी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. समारोह में उप मुख्ययमंत्री सुशील कुमार मोदी, विभिन्न पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे. कोरोना संक्रमण की वजह से राजकीय सम्मान में लोग नहीं जुट पाये. पहली बार गांधी मैदान में झांकी नहीं निकाली गयी. 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते हालात बदल गये हैं. हम सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करते हैं, जो इस महामारी के समय बेहतर कार्य कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार के पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय के शिक्षकों को जल्द सेवा शर्त की सुविधा मिलेगी. साथ ही सभी शिक्षकों को पीएफ व अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. उन्होंने 33916 शिक्षकों की जल्द नियुक्ति की घोषणा भी की.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग को 4000 विश्वविद्यालय-कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक माह के अंदर अधियाचना भेज दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को बिहार सरकार नौकरी देगी. 250 पदों पर जल्द ही इनकी नियुक्ति होगी. यही नहीं, स्वास्थ्य विभाग में 4997 डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने परेड का निरीक्षण कर झंडोत्तोलन किया. अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता ने अगर फिर मौका दिया तो हर खेत तक पानी पहुंचायेंगे. मंच से घोषणा की कि कोरोना से मृत्यु होने पर राज्य केे कर्मियों के परिजनों को नौकरी मिलेगी.