पटना
समाहरणालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में घटी घटना
नाबालिग बेटियों के अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं हाेने से थी नाराज
बिहार के गोपालगंज जिले में स्वाधीनता दिवस पर आयोजित समारोह में एक बेबस मां ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आत्महत्या की कोशिश की. घटना के वक्त झंडोत्तोलन कार्यक्रम चल रहा था. महिला अपनी दो नाबालिग बेटियों के अपहरण मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित थी. उसने जिले के जिलाधिकारी अरशद अजीज और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के सामने पुलिस पर पक्षपात कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मियों ने नाराज महिला को किसी तरह संभाला और वहां से दूर ले गयीं. पीड़ित महिला की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र (श्रीपुर ओपी) के दुबे बतरहा निवासी भृगुनाथ तिवारी की पत्नी गौतम देवी के रूप में की गयी. गौतम देवी ने पूर्व में ही अधिकारियों के सामने जान देने की घोषणा कर रखी थी. उसे गैलन से केरोसिन उड़ेलते देख वहां मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. गौतम के हाथों में मौजूद प्लास्टिक के डिब्बे में केरोसिन भरा था. पीड़ित महिला ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि उसकी दो पुत्रियों को करीब दो माह पूर्व अगवा कर लिया गया था. उसने श्रीपुर आउटपोस्ट में प्राथमिकी दर्ज करा रखी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अभी तक न बेटियां मिलीं, न आरोपित. इस बीच, समारोह के दौरान मामला सामने आने पर डीएम श्री अजीज ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.