- रांची
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज व विकेटकीपर माही यानी महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. हालांकि वह आइपीएल खेलते रहेंगे. धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. महेंद्र सिंह धोनी ने लिखा है- ‘आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाये.’ पोस्ट के साथ धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम खिलाड़ियों में शामिल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम मैच आइसीसी वनडे विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वर्ल्ड कप के इस सेमीफाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. माही के अचानक लिये फैसले से उनके लाखों प्रशंसकों में घाेर निराशा हुई है.
साल 1981 में सात जुलाई को जन्मे माही लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहने के लिए जाने जायेंगे. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का आइसीसी वर्ल्ड कप टी20, 2010 और 2016 में एशिया कप, 2011 में पुन: आइसीसी वर्ल्ड कप और 2013 में आइसीसी चैंपियंस ट्राॅफी जीती. महेंंद्र सिंह धोनी अपने हवाई शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. याद रहे कि धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच के बाद एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला था. उसी वक्त से उनके संन्यास के कयास लगाये जा रहे थे.