- लखनऊ
अमेरिका में अध्ययनरत छात्रा सुदीक्षा भाटी के मौत मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को सुदीक्षा की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है. इनमें एक दीपक चौधरी गुलावठी के गांव कर्ली, तो राजू बुलंदशहर के भूड़ इलाके में रहता है. एक राजमिस्त्री और दूसरा अकाउंटेंट है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस के विशेष जांच दल ने दोनों को शुक्रवार की रात दबोचा था. ये दोनों घटना की सुबह बुलेट पर सवार थे. पुलिस ने उस बुलेट को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ‘छेड़छाड़’ ने ली होनहार छात्रा की जान
याद रहे कि गौतमबुद्धनगर जिले में दादरी के पास मानिकपुर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की 10 अगस्त को बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी थीं. मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा, जब परिजनों ने छेड़छाड़ की वजह से मौत होने की बात कही. सुदीक्षा अपने भाई के साथ बाइक पर अपने मामा के घर जा रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गये दोनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सुदीक्षा के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं की थी. यह एक्सीडेंट एक ट्रक के अचानक आमने आने की वजह से ब्रेक लगाने पर हुआ. उनकी बुलेट की सुदीक्षा की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी.