- भागलपुर
बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जमीन विवाद को सुलझाने गयी पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने हमला कर दिया. हमले में एक सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलहा गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही एक पक्ष के लोग उग्र हो गये और उनपर पत्थरबाजी की एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया. घटना में एएसआइ सुभाष यादव समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.