केके सिंह सेंगर/वीरेश सिंह छपरा.
शनिवार की रात सारण जिले के मांझी थाना इलाके में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरहा गांव की एक गर्भवती महिला ने अलौकिक यानी एलियन के शक्ल के एक विचित्र नवजात शिशु को जन्म दिया। इसकी जानकारी पाकर अलौकिक शिशु के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
हालांकि जच्चा बच्चा स्वस्थ बनाए जाते हैं।
बताया गया है कि वैसे तो देखने में यह शिशु काफी कमजोर लग रहा है। परंतु मानसिक तौर पर वह प्रौढ़ की तरह हरकतें कर रहा है। लोगों द्वारा बातचीत किये जाने पर वह अपनी बड़ी-बड़ी आंखे खोलकर और गर्दन उठाकर इसकी आहट लेता हुआ नजर आ रहा है।
बताया गया है कि शिशु के सिर से खोपड़ी गायब है। दिमाग की मांसपेशियां खुली दिख रही हैं। शेष शरीर का सृजन सामान्य बालक की भांति ही है।
वहीं परिजन व आसपास के लोग हैरत में हैं तथा इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। जबकि कई लोग इसे भूत प्रेत की संज्ञा दे रहे हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि जन्म लेने के घण्टों बाद भी नवजात शिशु रोने के बजाय मुस्कुराता दिख रहा है। इस अजूबे बच्चे की माता मनोरमा देवी व पिता नागेन्द्र साह बच्चे की शरीर की बनावट की शक्ल देखकर भयभीत और सशंकित नजर आ रहे हैं।
उधर चिकित्सकों ने भी अद्भुत बच्चे को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है। बहरहाल, चिकित्सा जगत और विशेष रूप से शिशु रोग विशेषज्ञों के लिए यह अद्भुत शिशु एक शोध का विषय हो सकता है।