अंकिता चतुर्वेदी, धनबाद से
झारखंड में देश की कोयला राजधानी कहे जानेवाले धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक सतीश सिंह (34) केंदुआ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष थे. अपराधियों ने मटकुरिया विकास नगर छठ तालाब के पास उन्हें काफी नजदीक से गोली मारी. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से श्री सिंह को तत्काल पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अपराह्न तीन बजे घटी घटना को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. अपराधी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं. सतीश सिंह कोयला उत्पादन करने वाली आउटसोर्सिंग का कार्य भी देखते थे. गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही धनबाद विधायक राज सिन्हा पीएमसीएच पहुंच गये. उन्होंने अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए राज्य की गिरती विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाया और झामुमो की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. पुलिस ने बताया कि सतीश सिंह पैदल ही विकास नगर छठ तालाब स्थित एक अपार्टमेंट में जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सतीश सिंह बोलेरो से मटकुरिया मुख्य सड़क पर उतरे और वहां से पैदल ही जा रहे थे. एक अपराधी ने बिल्कुल करीब से सतीश सिंह के सिर को निशाना बना कर गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. घटना के समय सतीश मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहे थे. गोली मारने के बाद अपराधी विकास नगर के रास्ते फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस समेत वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा है कि भाजपा नेताओं पर चुन-चुनकर हमला हो रहा है. अपराधी बेलगाम हो गये हैं.