पटना. बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 2451 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 15 हजार 210 हो गई है ।
स्वास्थ विभाग ने गुरुवार को 19 अगस्त को आई जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि पटना में सबसे अधिक 367 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 18088 हो गया है । पिछले 24 घंटे में पटना के बाद सबसे अधिक नए पॉजिटिव मामले मुजफ्फरपुर में मिले हैं जहां 174 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । वही मधुबनी में 141 और कटिहार में 102 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं ।