रांची
झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रहे व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन तथा उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सोरेन और उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की शाम आयी. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही शिबू के आवास पर हड़कंप मच गया. याद रहे कि श्री सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन अभी राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 22, 2020
देश और झारखण्डवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और माँ हम सभी के बीच होंगे।