मुंबई

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर जाने से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिलने के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया है. सोशल मीडिय मंच पर एक पोस्ट में पूजा ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका परिवार घृणात्मक टिप्पणियों का सामना कर रहा है और ऐसे में उन्हें अकाउंट प्राइवेट करने की सलाह मिली थी. उन्होंने कहा कि यह मंच जान से मारने और दुष्कर्म समेत अन्य धमकियां देने की जगह बन गया है. इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के पास है. पूजा भट्ट ने कहा, ‘‘ यह कहा जाना चाहिए कि इंस्टाग्राम एक ऐसी जगह बन गया है जहां लोग गुमनाम तरीके से या अन्य तरीके की अपनी पहुंच का इस्तेमाल गालियां देने, दुष्कर्म की धमकी देने या मर जाने के लिए उकसाने के तौर करते हैं.” अभिनेत्री ने कहा कि पहले वह इस तरह की धमकियों को नजरअंदाज करती थीं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कोई अगर आपके लिए और आपके परिवार के लिए मर जाने की कामना कर रहा हो, रचनात्मक आलोचना कर रहा हो या फिर साइबर धमकियां दे रहा हो तो? मुझे सभी टिप्पणियों को टर्नऑफ करने के लिए कहा गया और इसका मतलब है कि आप सभी सकारात्मक, बेहतर रचनात्मक टिप्पणियों को भी रोक रहे हैं.” पूजा का परिवार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जून से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहा है. उनके पिता महेश भट्ट ने सुशांत की मित्र रिया चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म ‘जलेबी’ का निर्माण किया था. राजपूत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *