गोपालगंज
गोपालगंज जिले में मीरगंज के मदरसा अल-जामिया तुल इस्लामिया जमाल कुरान में शनिवार को अखाड़ा समिति की बैठक हुई. मुस्लिम वेलफेयर कमेटी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मीरगंज नगर पंचायत के हरखौली, हरखौली पूरब टोला, नरईनिया, पश्चिम मुहल्ला, दक्षिण मुहल्ला, पूरब मुहल्ला, कुरैशी मुहल्ला आदि जगहों की अखाड़ा समितियों ने हिस्सा लिया. इसमें covid-19 के कारण सभी अखाड़ा समितियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन का पालन करते हुए फातिहा, जिक्र-ए-हुसैन तथा गरीबों की मदद की जायेगी. मुस्लिम वेलफेयर कमेटी ने सभी अखाड़ा समितियों से अनुरोध किया कि हुसैन की शहादत का एहतराम करते हुए मुहर्रम पर शांति का पैगाम दे.