जमशेदपुर
झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में शनिवार को आर्थिक तंगी से परेशान एक दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि जिले के हलुदबनी निवासी समीर पसारी (50) और उनकी पत्नी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. हालांकि घर में मौजूद दंपत्ति के पुत्र को जब घटना की जानकारी मिली, तो उसने तत्काल माता-पिता को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों से पूछताछ की गयी है.