रांची
झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोविड वार्ड में इलाजरत एक कोरोना संक्रमित ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिम्स स्थित कोविड वार्ड में भर्ती एक संक्रमित ने ट्रामा सेंटर के बाहर गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कर ली गयी है, जो गढ़वा जिले के टंडवा का रहने वाला था. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया.