गिरिडीह
झारखंड में गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को खेडुआ नदी में डूबकर एक महिला की मौत हो गयी तथा एक किशोरी लापता है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अछुआटांड़ गांव की कुछ महिलाएं तड़के मशरूम तोड़ने के लिए नदी पार कर दूसरी तरफ जा रही थीं. इसी दौरान नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गयीं. हादसे में 50 वर्षीय बुधनी देवी की मौत हो गयी, जबकि चार महिलाओं को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया.