नयी दिल्ली
88 आतंकवादी संगठनों के अलावा हाफिज सईद, मसूद अजहर और
दाऊद इब्राहिम पर पाक ने लगाये कड़े प्रतिबंध
1993 मुंबई विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के शहर कराची स्थित व्हाइट हाउस एरिया में रहता है. इस आशय का खुलासा पाकिस्तान द्वारा 88 आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उसके कई आकाओं पर लगाये गये कड़े प्रतिबंध से हुआ है. आतंकवादी संगठनों और इन आंतंकियों पर प्रतिबंध लगा कर पाकिस्तान ने यह सार्वजनिक तौर पर मान लिया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उसके मुल्क में ही है और वह कराची के व्हाइट हाउस एरिया में रहता है. दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान ने पहली बार अधिकारिक तौर पर यह बात स्वीकार की है. यह स्वीकारोक्ति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए एक कूटनीतिक विजय के तौर पर देखी जा रही है. अभी तक भारत सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है, लेकिन दाऊद इब्राहिम के पाक में होने का पता चलने के बाद केंद्र सरकार आने वाले दिनों में उसके प्रत्यर्पण को लेकर विशेष कदम उठा सकती है. वैसे जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान ने एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर निकलने की खातिर यह कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने दो साल पहले जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे सूची में डाल दिया था. उसने पाकिस्तान को 2019 के अंत तक आतंकियों पर लगाम कसने के लिए कार्ययोजना लागू करने को कहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी समयसीमा बढ़ा दी. अब जाकर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगाने जैसा कदम उठाया है.
पाक पत्रकार हामिद मीर ने क्या कहा
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा, “सरकार ने हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम समेत 88 लोगों की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है. यह प्रतिबंध यूनाइटेड नेशन सिक्यूरिटी काॅन्सिल द्वारा सौंपी गयी सूची के बाद लगाया गया है.” पाक माडिया के अनुसार, सरकार ने संगठनों और आतंकी आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जारी की थी सूची
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक नयी सूची जारी की थी. उसके अनुपालन के लिए पाक ने आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं. यह प्रतिबंध जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाये गये हैं. सूची में हाफिज सईद, अजहर, मुल्ला फजलुल्ला उर्फ मुल्ला रेडियो, जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उज्बेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेता जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी, तथा दाऊद इब्राहिम आदि शामिल हैं.