छपरा
बिहार में सारण जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय समेत 53 लोगों पर शनिवार को लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने बताया कि विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत एवं बचाव कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रखंड-सह-अंचल के अस्थायी कार्यालय मध्य विद्यालय पचभिंडा के समीप शुक्रवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया था. इस दौरान विधायक के साथ ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए थे.