पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में अपनी सरकार में बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में हुए कार्यों के आधार पर मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर निशाना साधा और कहा कि अब बिहार में लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) की जरूरत नहीं रह गई है. श्री कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा प्रक्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्यारंभ करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में बिजली की क्या स्थिति थी, यह सभी जानते हैं. आज बिहार में बिजली की स्थिति में कितना बड़ा सुधार हुआ है, यह भी लोग जान रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में मात्र 700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी, जो आज बढ़कर 5,932 मेगावाट हो गई है.