लखनऊ
इंडिया टुडे के पत्रकार नीलांशु शुक्ला नहीं रहे. उनका निधन काेरोना संक्रमण के चलते हो गया. बेहद कम समय में टेलीविजन पत्रकारिता में लखनऊ में अपनी अलग पहचान बनाने वाले 30 साल के नीलांशु ने बीते 20 अगस्त को एक ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. मीडिया जगत नीलांशु के निधन से स्तब्ध है. वह बेहद मिलनसार और विनम्र स्वभाव के थे. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निधन पर शोक जताया है.