नयी दिल्ली
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राजनीतिक दलों की मांग के बीच मंगलवार से जेईई मेन एग्जाम शुरू हो गये. हैंड सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे और अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. एग्जाम के दौरान सेंटरों पर अलग ही तरह का नजारा देखने को मिला. दो गज की दूरी का पालन कर सेंटर में प्रवेश कराया जा रहा था. कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया. छात्रों ने हैंड सैनिटाइज किया. फिर उनकी थर्मल स्क्रिनिंग की गयी. उनके एडमिट कार्ड को भी सैनिटाइज किया गया. सेंटर के अंदर छात्रों को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया गया. छात्रों को परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश था. राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने खास इंतजाम किये हैं और छात्रों के लिए नियम लागू किये हैं. परीक्षा के दौरान छात्रों, फैकल्टी मेंबर और अन्य सभी लोगों को मास्क और ग्लव्स पहनना अनिवार्य है. छात्रों को खुद ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनिटाइजर लाने की सलाह दी गयी थी, लेकिन कुछ जगहों से शिकायतें मिली हैं कि उन्हें पानी की बोतल केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया गया. याद रहे कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के लिए 8.58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.