पटना
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बुधवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा की. आज इस आशय की जानकारी खुद जीतनराम मांझी ने दी. श्री मांझी ने कहा कि हमने जनता दल यूनाइटेड के साथ गठबंधन किया है और एनडीए का हिस्सा बन गये हैं. अगले बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : अब बिहार में ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं रही : नीतीश
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री मांझी मंगलवार को राजग में शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने निर्णय बदला और आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर राजग में शामिल होने की घोषणा कर दी. श्री मांझी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर उनकी पार्टी राजग में शामिल हो रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा कोई मुद्दा ही नहीं है.
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव को ले गाइडलाइन : मतदाताओं को मिलेंगे दस्ताने, मतदान केंद्रों पर होंगे थर्मल स्कैनर