रांची
झारखंड में गिरिडीह जिले के देवरी इलाके में बुधवार को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोंदोदिघी गांव में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. मृत बच्चों की पहचान कोसोगोंदोदिघी गांव निवासी मुकेश पंडित की चार वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी और विष्णु पंडित के छह वर्षीय पुत्र कारू पंडित के रूप में की गयी. दोनों बच्चे अपराह्न से ही अपने-अपने घरों से गायब थे. हालांकि, बच्चे कैसे तालाब तक पहुंचे और किस तरह डूबे, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.