रांची
झारखंड की रामगढ़ जिला पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अनोखी पहल की है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पूरे जिले के प्रत्येक गांव में पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने की पहल की गयी है. जिले के प्रत्येक गांव एवं टोला में पुलिसकर्मियों का एक दल सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए लाउडस्पीकर द्वारा कोरोना से बचने के उपाय और उसके दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ सैनिटाइजर और मॉस्क का वितरण कर रहा है.