पटना. बिहार विधान सभा चुनावों में नेताओं का पाला बदलने का दौर जारी है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नेत्री डॉ उषा विद्यार्थी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में शामिल हो गयीं. उन्होंने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. डॉ उषा विद्यार्थी पूर्व विधायक व राज्य महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं. वह कभी नक्सल का गढ़ कहे जाने वाली पालीगंज विधान सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. वर्तमान राजद विधायक जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा यादव के जदयू में शामिल होने से यहां टिकट की जंग तेज हो गयी है. महागठबंधन कोटे से इस बार यह सीट माले को दी गयी है. माले से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व महासचिव संदीप सौरभ को उम्मीदवार बनाया गया है. जयवर्द्धन यादव के पाला बदलने से यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खलबली मची है. उषा विद्यार्थी अपना राजनीतिक भविष्य बचाये रखने के लिए एलजेपी का दामन थाम बैठीं. भाजपा की पूर्व नेत्री ने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का मन बनाया था. इस बार यह सीट जेडीयू के खाते में जाने के चलते उन्होंने अपनी राह बदल ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *